गर्मियों का मौसम है और हम सभी लोग पसीने में नहा रहे हैं। ऐसे में हमारा मन एसी-कूलर के सामने से हटने का ही नहीं करता है। इस गर्मी से निजात पाने के लिए आप कोई तरकीब सोच रहे होगें। इन गर्मियों कि छुट्टी में आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने का सोच रहो होने। तो इन गर्मियों में आप हिमाचल घूमने जा सकते हैं।
हिमाचल में कौन-सी जगह घूमने के लिए है और मैगी के अलावा भी पहाड़ो में खाने को और क्या है? यह सब जान जाओगे तो घूमने का मजा बढ जायेगा।
शहर में रहते हुए हमें खुद के साथ समय बीताने का टाइम नहीं मिल पाता है। ऐसे में आप अपने को पहचानने के लिए कुछ समय के भीड़ से दूर जा सकते हैं। आपको कोई ऐसी जगह चाहिए होगी जहां आपको कोई तीसरा परेशान करने वाला नहीं हो, तो आप हिमाचल के इन जगहों में जा सकते हैं।
1 छित्तकुल- हिमाचल का यह गांव किन्नौर जिले में है। जहां आपको एंकात के साथ ठंडी हवा में घुमने का मजा आयेगा। यहां पर आप रिवर साइड पर बैठ कर पहाड़ों के नजारों का आनंद उठा सकते हैं। यह गांव हिंदुस्तान के आखिरी गांव के नाम से भी मशहूर है।
मिलेटस को आज देश दुनिया में बढावा मिल रहा है, ऐसे में आपको छित्तकुल में मिलेटस के बने व्यंजन खाने में आसानी से मिल जायेगा। बर्शत है कि आपको वहां अपने होम स्टेय के मालिक के रिक्वेस्ट करना पडेगा।
2 स्पीति वैली- तिब्बत(चाइना) से लगता हुआ ये वैली आपको शायद लद्दाख की याद दिलाये। पर यहां लद्दाख जितनी भीड़ नहीं होती है। यहां पर आप दुनिया के सबसे ऊंचाई पर स्थित ‘हिक्किम’ डाक घर से अपने दोस्तों और परिवार को पोस्ट कार्ड भेज सकते हैं।
स्पीति में क्या खाने में खास? जैसा की मैं आपको एक बार बता चुका हुं कि यह तिब्बत के साथ लगता हुआ ज़िला है। और यहां आपको खाने में भी तिब्बती खाने का टेस्ट आयेगा।
3 बीर- अगर आप एडवेंचर का शौख रखते है और आप पैराग्लाइडिंग करना चाहते हो, तो आपको बीर जरूर जाना चाहिये। इस गांव की खास बात यही है कि यहां पैराग्लाइडिंग होती है। वो भी कोई ऐसी वैसी पेराग्लाइडिंग नहीं होती यहां पैराग्लाइडिंग का वर्ल्ड-कप होता है। 2023 में पहली बार पैराग्लाइडिंग का वर्ल्ड-कप यहीं हुआ था।
कागड़ा की धाम में आपको एक पूरा खाने का पैकेज मिल जायेगा। इस धाम की थाली में आपको चावल, दाल, सब्जी के साथ साथ मिठा भी मिलेगा। हो सकता इस धाम को खाने के बाद आपको अपने घर के खाने की याद आ जाये।
4 पिन-भावा वैली- अगर आपको ट्रैकिंग करना पसंद है तो आपको पिन-भावा वैली की ट्रैकिंग जरूर करना चाहिये। पहाड़ो, नदियों, झीलों से होते हुए इस सफर में आप अपने आप को और अच्छे से जान पायेगें। यह ट्रैक हिमाचल की दो जिलों को आपस में जोड़ता है। इस सफर में आपको प्रकृति के ऐसे ऐसे अद्धभूत नजारे देखने को मिलेंगे जिसकी आपने कभी उम्मीद भी नहीं की होगी। इस ट्रैक को आप पिन वैली से या फिर भावा वैली से कहीं से भी शुरू कर सकते हो। अगर मेरी बात मानो तो आपको इस सफर की शुरूआत भावा वैली से करना चाहिए। यहां से आपको आगे आने वाले सपराइज के बारे में पता नहीं चलेगा।
5 खजियार- चंबा जिले में स्थित खजियार को मिनी स्विट्ज़रलैंड के नाम से भी जाना जाता है। यहां आपको देवदार के घने जंगल के बीचों बीच में घास का एक मैदान देखने को मिलेगा। इस मैदान में एक झील भी है। यहां का नजारा देख कर आपको को शांति का अहसास होगा।
खजियार में क्या-क्या खा सकते हो?
खजियार में जाने के बाद अगर आपने वहां पर चंबा की दाल न खाई तो आप अपने जीवन में एक बेहकरीन अनुभव को मिस कर दोगे। यह दाल मशहूर अभिनेत्री यामी गौतम को भी बहुत पसंद है।
आपने सब कुछ लिया कहां जाये, क्या खाये, अब वहां कैसे पहुंचे जहां आपका मन जाना चाहता है।
इसके लिए आप हिमाचल निगम की बसों का सहारा ले सकते हो। इनकी बसों की टिकट आप ऑनलाइन भी कर सकते हो। बस आपको अपने गंतव्य पर पहुंचा देगी आपको ध्यान रखना है तो अपने रूट का। आपने कहां से कहां जाना है इसका पता करके जाना चाहिए। बसों की फ्रिकवेंसी का ध्यान रखना और अपने प्लैन उल हिसाब से बनाना। online.hrtchp.com
Write a comment ...